New Update

0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'बायपास रोड' में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. नील ने कहा, "यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह थ्रिलर फिल्म है और साथ ही मेरा किरदार एक पैराप्लेगिक का है."
पैराप्लेगिक एक तरह का पैरालाइसिस है, जो शरीर के निचले हिस्से को प्रभावित करता है.
उन्होंने कहा, "इसके साथ एक बड़ा शारीरिक परिवर्तन करना पड़ा, क्योंकि 'साहो' में मेरे शरीर का आकार शानदार था, लेकिन इस भूमिका के लिए मुझे वजन बढ़ाना पड़ा. एक व्यक्ति जो व्हीलचेयर पर है, उसके सिक्स पैक नहीं हो सकते हैं, हमें इसे यथार्थवादी दिखाना था."
'बायपास रोड' नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश के निर्देशन की पहली फिल्म है. इसमें अदा शर्मा, गुल पनाग और रजित कपूर भी हैं. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.
View this post on InstagramOn the sets of #FIRRKIE with this gorgeous @iamsandeepadhar
A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on
अभिनेता ने बताया, "फिल्म 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. और यह परियोजना पूरी होने के करीब है. भारत में इस तरह की फिल्म नहीं देखी गई है और हम शानदार लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं."