Advertisment

बेहद खास है नील नितिन मुकेश की ये फिल्म, निभाएंगे ये अनोखी भूमिका

'बायपास रोड' नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश के निर्देशन की पहली फिल्म है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बेहद खास है नील नितिन मुकेश की ये फिल्म, निभाएंगे ये अनोखी भूमिका
Advertisment

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'बायपास रोड' में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. नील ने कहा, "यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह थ्रिलर फिल्म है और साथ ही मेरा किरदार एक पैराप्लेगिक का है."

पैराप्लेगिक एक तरह का पैरालाइसिस है, जो शरीर के निचले हिस्से को प्रभावित करता है.

View this post on Instagram

CAPTION THIS 😉

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

उन्होंने कहा, "इसके साथ एक बड़ा शारीरिक परिवर्तन करना पड़ा, क्योंकि 'साहो' में मेरे शरीर का आकार शानदार था, लेकिन इस भूमिका के लिए मुझे वजन बढ़ाना पड़ा. एक व्यक्ति जो व्हीलचेयर पर है, उसके सिक्स पैक नहीं हो सकते हैं, हमें इसे यथार्थवादी दिखाना था."

View this post on Instagram

JUST !!!

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

'बायपास रोड' नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश के निर्देशन की पहली फिल्म है. इसमें अदा शर्मा, गुल पनाग और रजित कपूर भी हैं. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.

View this post on Instagram

On the sets of #FIRRKIE with this gorgeous @iamsandeepadhar

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

अभिनेता ने बताया, "फिल्म 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. और यह परियोजना पूरी होने के करीब है. भारत में इस तरह की फिल्म नहीं देखी गई है और हम शानदार लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं."

Film Bypass Road neil nitin mukesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment