नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय की शाही शादी के बाद ही उनकी वेडिंग रिसेप्शन में भी बेहद शानदार रही। शुक्रवार को मुंबई में उन्होंने शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, यूलिया वंतूर और जैकी श्रॉप, बिपाशा बासु समेत कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंची।
Advertisment
नील और रुक्मिणी की शादी उदयपुर में 9 फरवरी को हुई थी। इस मौके पर अमिताभ बच्चन अपने पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे और वर बधू को अपना आशीर्वाद दिया। बता दें कि नील और अमिताभ फिल्म 'वजीर' में एक साथ काम कर चुके हैं।
वहीं डायरेक्टर कबीर खान भी अपनी पत्नी परवीन दोसांझ के साथ पहुंचे। परवीन ने बेहद खूबसूरत गोल्ड कलर की अनारकली पहनी। पार्टी में जैकी श्राॅफ भी इन्हें आर्शीवाद देने पहुंचे।