/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsnehasharma-66.jpg)
नेहा शर्मा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नेहा शर्मा (Neha Sharma) सोशल मीडिया पर अपनी हॉट सेक्सी और बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट करने के लिए फेमस है. उनका सेक्सी अवतार उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आता है. नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी हर जानकारी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
नेहा शर्मा ने ट्विटर (Twitter) पर एक गाने का वीडियो शेयर किया है. गाने का नाम है 'धीमे-धीमे' इस गाने में टोनी कक्कड़ के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी नजर आ रही हैं.
Guys my new music video with the very talented @TonyKakkar is here..show was some love and start grooving https://t.co/phez2soJNh 💞 pic.twitter.com/JQ6aYE96Cq
— Neha Sharma (@Officialneha) May 8, 2019
ये गाना 8 मई को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने गाया है, गाने का म्यूजिक भी टोनी का है. इस गाने में टोनी और नेहा शर्मा की जोड़ी खूब जम रही है. कुछ ही समय में इस वीडियो को Million views मिल चुके हैं.
टोनी कक्कर का गाना लूडो भी लोगों को खूब पसंद आया था.
HIGHLIGHTS
- नेहा शर्मा ने ट्विटर पर एक गाने का वीडियो शेयर किया है
- गाने का नाम है 'धीमे-धीमे'
- इस गाने में टोनी कक्कड़ के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आ रही हैं