/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/09/nehakakkarnew-20.jpg)
नेहा कक्कड़( Photo Credit : फोटो- @nehakakkar Instagarm)
Happy Birthday Tony Kakkar: 'धीमे-धीमे', 'कोका कोला तू' जैसे गानों के लिए मशहूर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) आज गुरुवार अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनकी छोटी बहन व बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakker) ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दी हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakker) ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उन्हें गले लगाती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने शेयर किया गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर का मजेदार Video, मिले लाखों व्यूज
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में नेहा कक्कड़ (Neha Kakker) ने लिखा, 'सबसे विनम्र, सबसे खूबसूरत इंसान, सबसे प्रतिभाशाली, सर्वश्रेष्ठ गाइड, वह शख्स जिसके दिल में किसी के प्रति कोई नफरत नहीं है, सिर्फ प्यार है, करोड़ों में एक मेरा सबसे अच्छा भाई! मेरी जान तुम जैसा कोई नहीं. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. हैशटैगबर्थडेबॉय.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: डांस क्वीन नोरा फतेही की टोन्ड बॉडी और फ्लैक्सिबिलिटी का ये है राज
भाई-बहन की यह प्यारी सी तस्वीर और नेहा के पोस्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. टोनी व नेहा के प्रशंसको द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है. किसी एक यूजर ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टोनी भईया, ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें.' किसी और ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रॉकस्टार.' नेहा द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट को अब तक 252,827 लाइक मिल चुके हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau