Advertisment

नेहा कक्कड़ को मिला था रिजेक्शन, फिर उन्होंने दुनिया को ऐसे कराया अपना इंटरैक्शन

नेहा कक्कड़ को बचपन से ही गाने का शौक था. वो अपनी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) और भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ जगराते या फिर किसी धार्मिक समारोहों में भजन गाया करती थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
neha

Neha Kakkar( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं. उन्होंने जमीन से कैसे खुद ऊपर उठाया है इसे बहुत कम लोग जानते हैं. सिंगर ने आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत की है. आज वो जो कुछ भी हैं केवल अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हैं. वो अब किसी दूसरे कि पहचान की मोहताज नहीं हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आज का दिन सिंगर के लिए बेहद खास है क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. नेहा का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. पहले नेहा मां के भजन जगराता में गाया करती थी, लेकिन कहते हैं ना अगर आपने में टैलेंट है तो कभी किसी चीज के मोहताज नहीं हो सकते हैं. 

यह भी जानिए - जब सलमान खान के पास नहीं थे कपड़े खरीदने के पैसे, सुनील शेट्टी ने की थी ऐसे मद

आपको बता दें, नेहा कक्कड़ को बचपन से ही गाने का शौक था. वो अपनी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) और भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ जगराते या फिर किसी धार्मिक समारोहों में भजन गाया करती थी. उन्होंने चार की छोटी सी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. नेहा कक्कड़ भले ही जगराता में गाना गाती थीं, लेकिन उनके सपने बड़े थे. वह प्रसिद्धि स्टार बनना चाहती थीं.

इसलिए उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन में भाग लिया था, लेकिन उनकी किस्मत ने उस वक्त उनका साथ नहीं दिया और वह जल्द ही एलिमिनेट हो गई थीं. भले ही वह इससे आहत हुई थीं, लेकिन उनके सपने अभी टूटे नहीं थे. उन्होंने अपनी वो जगह पाली है, जिसकी वो हकदार थी.

Entertainment Hindi News Neha Kakkar entertainment video Entertainment News Today Neha Kakkar viral latest entertainment Neha Kakkar New birthday Neha Kakkar Update entertainment world
Advertisment
Advertisment
Advertisment