/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/24/captureewr34t-1-61.jpg)
फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ ( Photo Credit : social media)
फाल्गुनी पाठक एक जाना माना चेहरा है, उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. फाल्गुनी पाठक के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने जैसे, मैंने पायल है छनकाई, ओ पिया , पल पल तेरी याद जैसे कई गाने गाए हैं. इन दिनों वो अपने गाने,' मैंने पायल है छनकाई' को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल सिंगर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी के गाने, 'मैंने पायल है छनकाई,' का रिमेक गाया है. फाल्गुनी नेहा द्वारा गाए अपने प्रतिष्ठित गीत मैंने पायल है छनकाई के रिमेक से खुश नहीं है. हाल ही में, कई फैंस ने भी नेहा को ओरिजन्ल गाने को बर्बाद करने के लिए आलोचना की.ओ सजना की गायक फाल्गुनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ के गाने के बारे में खुलकर बात की.
वहीं गायिका ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं इस गाने के लिए हर तरफ से इतना प्यार पाकर अभिभूत और भावुक महसूस कर रही हूं, इसलिए मुझे अपनी भावनाओं को शेयर करना पड़ा.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गाने के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने की योजना बना रही हैं, तो उन्होंने कहा, काश मैं ऐसा कर पाती लेकिन मेरे पास इस गाने के अधिकार नहीं हैं.बता दें फाल्गुनी का ये गाना 1999 में रिलीज़ किया गया था, और इसमें अभिनेता विवान भटेना और निखिला पलटत थे. कॉलेज के एक उत्सव में कठपुतली शो के रूप में बजाया गया यह गाना बहुत हिट हुआ था.
'आवाज से परेशान करना बंद करो'
वहीं नेहा के गाने ओ सजना का 19 सितंबर को यूट्यूब पर प्रीमियर हुआ. इंस्टाग्राम पर, कई यूजर ने नेहा और फाल्गुनी दोनों को अपने पोस्ट में टैग किया था. यूजर्स ने नेहा के रिमेक पर तरह तरह के कंमेंट भी किए. एक ने लिखा, अपनी आवाज से परेशान करना बंद करो.फाल्गुनी के गाने में उनके अलावा कई बार टीवी एंकर प्रियांक शर्मा को भी कास्ट किए गए हैं
Source : News Nation Bureau