/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/23/51-neha.jpg)
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली (इंस्टाग्राम)
सिंगर नेहा कक्कड़ का कहना है कि एक्टर हिमांश कोहली को उनकी वजह से ट्रोल किया जा रहा है। नेहा ने इसके लिए हिमांश से माफी भी मांगी है।
नेहा ने 'हाई फीवर डांस का नया तेवर' शो के दौरान इस बात का खुलासा किया।
30 साल की नेहा ने कहा, 'हिमांश बहुत प्यार और देखभाल करने वाले शख्स हैं। वह अमूमन मेरे साथ प्यार से ही पेश आते हैं। मुझे याद है कि एक बार हिमांश ने मुझसे बहुत गुस्से में बात की थी और मैंने इसे गंभीरता से लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था। इसका नतीजा यह हुआ कि हिमांश को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।'
सिंगर ने कहा, 'इसके लिए मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं।'
ये भी पढ़ें: PICS: रुबीना दिलैक ने अभिनव को शादी के लिए किया था प्रपोज, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
यहां देखें नेहा और हिमांश की फोटोज:
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Oct 1, 2017 at 5:11am PDT
-
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Apr 11, 2018 at 2:46am PDT
-
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Nov 3, 2017 at 12:19am PDT
ये भी पढ़ें: शादी के बाद रुबीना की पहली तस्वीर आई सामने, सिंपल लुक में जीता दिल
Source : IANS