TV शो शुरू होने से पहले नेहा धूपिया ने कही बड़ी बात, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री को अच्छे से जानती हूं'

नेहा ने 2003 में फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में आगाज किया था।

नेहा ने 2003 में फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में आगाज किया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
TV शो शुरू होने से पहले नेहा धूपिया ने कही बड़ी बात, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री को अच्छे से जानती हूं'

नेहा धूपिया (फाइल फोटो)

अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह फिल्म उद्योग को कई लोगों से ज्यादा बेहतर जानती हैं, क्योंकि हर किसी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है।

Advertisment

अभिनेत्री 'बीएफएफ्स विद वोग' की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं। शो का प्रीमियर शनिवार को कलर्स इन्फीनिटी पर होगा।

नेहा ने एजेंसी को बताया, 'मैं इस बारे में उत्साहित हूं। दरअसल, बात यह है कि मैं फिल्म उद्योग को कई लोगों से बेहतर जानती हूं और मेरी हर किसी से अच्छी दोस्ती है।'

उन्होंने कहा कि वह हाजिरजवाबी और गर्मजोशी से भरी शख्सियत हैं और वह इसे अपने शो में भी लाने की कोशिश करेंगी। नेहा ने 2003 में फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में आगाज किया था।

ये भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे 'एंटरटेनमेंट की रात' में आएंगी नजर, हिना खान हर जगह नदारद

Source : IANS

Neha dhupia
      
Advertisment