/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/10/76-bnh.jpg)
अंगद बेदी और नेहा धूपिया (इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने अंगद बेदी के साथ गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी के साथ नेहा की शादी में सिर्फ कुछ ही खास दोस्त शामिल हुए थे।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शादी का एक महीना पूरा होने पर सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए प्यार का इजहार किया।
दोनों की एक साथ तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने ट्वीट किया, '1 महीना पूरा। लव यू अंगद बेदी।'
बता दें कि नेहा और अंगद ने दक्षिण दिल्ली के गुरुद्वारे में आनंद कारज समारोह में शादी की, जिसमें उनके परिवार और दोस्तों शामिल हुए।
One month down ... forever to go ... love u @Imangadbedi ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/AZasIJ9OB8
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) June 10, 2018
दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ऐलान किया किया था।
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on May 10, 2018 at 1:15am PDT
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on May 12, 2018 at 7:47am PDT
और पढ़ें: शादी के बाद नेहा धूपिया ने कराया हॉट फोटोशूट, सिज़लिंग लुक हुआ वायरल
शादी के बाद नेहा धपिया का हॉट और ग्लैमरस फोटोशूट सामने आया था।
मिस इंडिया रह चुकीं नेहा BFFs with vogue और 'नो फिल्टर नेहा' जैसे टॉक शोज के लिए जानी जाती हैं।
फिल्मों की बात करें तो वह 'तुम्हारी सुलू', 'क्या कूल हैं हम', 'गरम मसाला', 'शूट आउट एंड लोखंडवाला' जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
और पढ़ें: 'शीला की जवानी' पर कैटरीना कैफ ने लगाए ठुमके, दबंग टूर के लिए ली इतनी मोटी फीस
Source : News Nation Bureau