अंगद बेदी ने किया खुलासा, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं नेहा धूपिया

हा ने अपने फेमस शो नो फिल्‍टर विद नेहा में इस बार अपने पति अंगद बेदी को इनवाइट किया. जिसमें अंगद बेदी ने कई खुलासे किए.

हा ने अपने फेमस शो नो फिल्‍टर विद नेहा में इस बार अपने पति अंगद बेदी को इनवाइट किया. जिसमें अंगद बेदी ने कई खुलासे किए.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अंगद बेदी ने किया खुलासा, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं नेहा धूपिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अंगद बेदी गुपचुप तरीके से शादी करके सबको चौका दिया था. शादी के बाद दोनों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. ऐसे भी कयास लगे कि नेहा प्रेग्नेंट हैं जिसकी वजह से दोनों ने तुरंत शादी का फैसला किया. बता दें कि शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने अपनी प्रेग्‍नेंसी का भी ऐलान कर दिया था. अब नेहा के पति अंगद बेदी ने नेहा की प्रेग्‍नेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. नेहा ने अपने फेमस शो नो फिल्‍टर विद नेहा में इस बार अपने पति अंगद बेदी को इनवाइट किया. जिसमें अंगद बेदी ने कई खुलासे किए.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर नेहा ने इस शो का एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अंगद बेदी कहते हैं कि 'मेरा ज्यादा लड़कियों से नाता नहीं रहा है, बस 75 लड़कियां ही मेरी लाइफ में आई हैं. जिसमें नेहा भी शामिल हैं.'

अंगद ने बताया कि 'जब मैंने नेहा के माता-पिता को यह बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं तो एक पल को माहौल बिल्कुल शांत हो गया और फिर उन्हें बहुत गुस्सा आया. इसके लिए मुझे बहुत डांटा भी. मुझे नहीं लगता था कि वह इस चीज के लिए तैयार थे क्योंकि ये सुनने के बाद नेहा की मां बहुत बौखला गई थीं.'

pregnant angad bedi Neha dhupia No Filter Neha season 3
      
Advertisment