/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/11/46-nehaangad.jpg)
नेहा धूपिया और अंगद बेदी (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बेस्ट फ्रेंड से गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया। 10 मई को उनकी शादी की फोटोज अचानक इंटरनेट पर वायरल हो गईं। दोनों कल रात को ही हनीमून के लिए भी रवाना हो गए।
दिल्ली में एक गुरुद्वारे में हुई इस शादी के बारे में सभी को तब पता चला, जब खुद नेहा और अंगद ने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों की शादी सिख रीति-रिवाज 'आनंद कारज' के अनुसार हुई।
शादी के बाद रात को नेहा और अंगद को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खबरों की मानें तो दोनों हनीमून के लिए US गए हैं और वहां अलग-अलग शहरों में कई दिन तक वक्त बिताएंगे।
ये भी पढ़ें: BARC TRP: नंबर 1 की कुर्सी पर कुंडली भाग्य का जलवा बरकरार
A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on May 10, 2018 at 1:15pm PDT
अंगद, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। वह दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके हैं। मॉडलिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'फालतू' (2011) फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह 'उंगली', 'पिंक' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब वह 'सूरमा' में दिखाई देंगे।
A post shared by 💝VISHAL MJ💝 (@mj.vishal) on May 10, 2018 at 2:19pm PDT
इसके अलावा अंगद रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और '24' जैसी टीवी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।
Best decision of my life.. today, I married my best friend. Hello there, husband! @angadbedi ❤
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on May 10, 2018 at 1:15am PDT
वहीं, मिस इंडिया रह चुकीं नेहा BFFs with vogue और 'नो फिल्टर नेहा' जैसे टॉक शोज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों की बात करें तो वह 'तुम्हारी सुलू', 'क्या कूल हैं हम', 'गरम मसाला', 'शूट आउट एंड लोखंडवाला' जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: Cannes Festival: दीपिका की इन तस्वीरों से नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप
Source : News Nation Bureau