सोनम कपूर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस इंडिया नेहा धूपिया भी शादी के बंधन में बंध गईं। नेहा ने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी से गुपचुप शादी रचाई।
नवविवाहित जोड़े ने दक्षिण दिल्ली के गुरुद्वारे में आनंद कारज समारोह में शादी की, जिसमें उनके परिवार और दोस्तों शामिल हुए।
दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर हदी का ऐलान किया। शादी के वक्त नेहा ने गुलाबी रंग के लहंगे के साथ गुलाबी रंग की बिंदी लगाई। उनकी भारी और खूबसूरत जूलरी ने उनके लुक को कम्पलीट किया।
दुल्हे ने गुलाबी रंग के 'साफा' के साथ क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। करण जौहर, सोहा अली खान, रफ्तार, हर्षवर्धन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा , कैटरीना कैफ समेत कई फ़िल्मी हस्तियों ने ट्वीट कर जोड़े को बधाई दी।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार कारण जौहर ने ट्वीट कर लिखा 'मेरी सबसे खास दोस्त को शादी की ढेर सारी बधाइयां..'
मनीष पॉल- हमेशा खुश रहें..गॉड ब्लेस यू..
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा- आप दोनों को ढेर सारी बधाइयां..
हुमा कुरैशी- आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं..
दिया मिर्ज़ा-- ये भीड़ खूबसूरत है.. आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं
दिव्या दत्ता- ढेरों बधाइयां
गौरव कपूर- मेरे दिल के टुकड़े एक हो गए
कैटरीना कैफ- आप दोनों को बधाई हो
सोनू सूद- आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं..बधाई हो
तुषार कपूर- आप दोनों को बधाई हो.. हमेशा खुश रहे
सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने लिखा, 'बधाई हो नेहा और अंगद'
चित्रांगदा सिंह -' ये बेहद शानदार सरप्राइज है.. आप दोनों को बहुत सारा प्यार और ढेरों बधाइयां'
शादी में अजय जडेजा, आशीष नेहरा और गौरव कपूर ने भाग लिया।