बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी सभी को चौंका दिया है। ट्विटर पर अचानक उनकी शादी की फोटोज वायरल हो गई है।
37 साल की नेहा ने खुद से दो साल छोटे एक्टर अंगद से पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है।
खबरों की मानें तो शादी की सभी रस्में दिल्ली में हुई हैं।
ये भी पढ़ें: कान में शामिल होने से पहले इंस्टाग्राम पर डेब्यू करेंगी ऐश्वर्या!
नेहा और अंगद ने ट्विटर पर खुशखबरी दी है। नेहा ने लिखा,'मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन फैसला... मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली...।'
वहीं, अंगद ने भी ट्विटर पर नेहा के साथ शादी की फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहले बेस्ट फ्रेंड और अब पत्नी...'
बता दें कि अंगद, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। वह दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके हैं। मॉडलिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'फालतू' (2011) फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह 'उंगली', 'पिंक', 'टाइगर जिंदा है' में नजर आ चुके हैं। अब वह 'सूरमा' में दिखाई देंगे।
इसके अलावा अंगद रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और '24' जैसी टीवी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।
वहीं, मिस इंडिया रह चुकीं नेहा BFFs with vogue और 'नो फिल्टर नेहा' जैसे टॉक शोज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों की बात करें तो वह 'तुम्हारी सुलू', 'क्या कूल हैं हम', 'गरम मसाला', 'शूट आउट एंड लोखंडवाला' जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
देखें नेहा-अंगद की तस्वीरें:
ये भी पढ़ें: Cannes 2018: कंगना की पहली एंट्री, दीपिका भी फ्रांस पहुंची
Source : News Nation Bureau