/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/18/37-nehadhupia-5-49.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर बेटी हुई है. वेबसाइट स्पॉट बॉय की मानें तो नेहा और अंगद के घर बेटी 18 नवम्बर की सुबह हुई है. दोनों ने गुपचुप तरीके से दिल्ली के गुरुद्वारे में 10 मई को शादी रचाई थी. बता दें कि शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान कर दिया था. नेहा ने रविवार को सुबह यहां महिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "और यह नई शुरुआत. हम तीन."
हाल ही नेहा के पति अंगद बेदी ने 'नो फिल्टर विद नेहा' में खुलासा करते हुए बताया कि 'जब मैंने नेहा के माता-पिता को यह बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं तो एक पल को माहौल बिल्कुल शांत हो गया और फिर उन्हें बहुत गुस्सा आया. इसके लिए मुझे बहुत डांटा भी. मुझे नहीं लगता था कि वह इस चीज के लिए तैयार थे क्योंकि ये सुनने के बाद नेहा की मां बहुत बौखला गई थीं.'
View this post on InstagramHere’s to new beginnings ... #3ofUs .... 🤰👼 #satnamwaheguruੴ
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
बता दें कि कुछ समय पहले नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाने की वजह बताते हुए कहा था कि उन्हें डर था कि अगर वो अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बता देंती तो काम मिलना बंद हो जाता. अच्छा हुआ कि 6 महीने तक मेरा बेबी बंप नहीं दिखा.'