नीतू कपूर (Photo Credit: फोटो- @neetu54 Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक बार फिर से शूटिंग सेट पर वापसी कर ली है. नीतू कपूर पैपराजी के साथ काफी फ्रैंडली हैं और उनके सवालों का जवाब भी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) देती हैं. लेकिन कभी-कभी नीतू कपूर पैपराजी की टांग भी खींचती हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी आलिया भट्ट से इस साल 14 अप्रैल को हई है. ऐसे में फैंस और पैपराजी नीतू कपूर से अक्सर ही उनकी बहू आलिया को लेकर सवाल करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Sunny Leone के बर्थडे पर पति डेनियल ने लुटाया प्यार, लिखा स्पेशल नोट
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर नीतू कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में नीतू कपूर से पैपराजी एक बार से बहू को लेकर सवाल करते हैं जिस पर नीतू कपूर कहती हैं कि आप लोग तो मेरी बहू के पीछे पड़े हो. वीडियो में नीतू कपूर पोज देते हुए अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन करते हुए पैपराजी से कहती हैं जुग जुग जियो. जिस पर एक शख्स उनसे उनकी ऑनस्क्रीन बहू कियारा आडवाणी को लेकर कमेंट करता है. इस पर नीतू कपूर कहती हैं, 'तू मेरी बहू के पीछे क्यों पड़ा है यार.. इस पर फोटोग्राफर कहता है, 'बहू अच्छी लगती हैं... भले फिर वो आलिया भट्ट जी हो या कियारा.'
नीतू कपूर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीतू कपूर फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.