/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/04/karishmacollage-37.jpg)
कपूर परिवार( Photo Credit : फोटो- @therealkarismakapoor and @neetu54)
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अरमान जैन की नई नवेली दुल्हन अनीसा मल्होत्रा का अपने परिवार में बेहद ही प्यारे अंदाज में स्वागत किया. नीतू ने नई बहू का स्वागत करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया, जो रविवार को आयोजित अनीसा के संगीत का है.
इस वीडियो क्लिप में अनीसा को डांस करते हुए देखा जा सकता है. अपने इस पोस्ट के कैप्शन में नीतू ने लिखा, "परिवार में तुम्हारा स्वागत है अनीसा मल्होत्रा. प्यार और आशीर्वाद."
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने डांस से हटकर बनाया ऐसा Video, मिले हजारों व्यूज
View this post on InstagramWelcome to the family @anissamalhotra ❤️💕💕💕💕 love and blessings 🙏
A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on
View this post on InstagramFamily Matters 💖 #weddingtime @therealkarismakapoor
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
अरमान और अनीसा की शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, करण जौहर, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर सहित कई सितारें शामिल हुए. आपको बता दे कि अरमान, रीमा जैन के बेटे हैं, जो अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन हैं. अरमान और अनीसा की सगाई पिछले साल हुई थी.
Source : IANS