/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/rishikapoor-32.jpg)
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @neetu54 Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने दिवंगत पति और अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह स्कॉच व्हिस्की की एक ग्लास पकड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने लिखा है, 'हमारी कहानी का अंत.'
उनकी पोस्ट पर अनुपम खेर ने कमेंट किया है, 'कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होती.' साल 1995 की फिल्म 'साजन की बाहों में' में ऋषि कपूर के साथ काम करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कमेंट किया, 'अनन्त और हमेशा के लिए.'
यह भी पढ़ें: 'कम उम्र के सेलिब्रिटी का निधन ज्यादा दुखदायी है', अमिताभ बच्चन ने आखिर क्यों कही ये बात
वहीं सोनू सूद ने कमेंट किया, 'यह एक ऐसी कहानी है, जिसने इस ग्रह पर कई कहानियों को प्रेरित किया है, मैम. कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होती हैं, बल्कि वे हमेशा हमारे दिल में रहेंगी. ऋषि सर हमेशा एक मार्गदर्शक दूत होंगे.'
यह भी पढ़ें: पानी पूरी का मजा लेते नजर आए इरफान खान, बेटे बाबिल ने शेयर किया Video
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कमेंट किया, 'यह एक अल्पविराम है, न कि कोई पूर्ण विराम. वह यहीं है, आपके बगल में, आपको कहानियां सुनाकर बहला रहे हैं, आपको हंसा रहे हैं, परेशान कर रहे हैं, सबसे अच्छा रेस्तरां ढूंढ रहे हैं .. वह आपके माध्यम से और आपके बगल में जी रहे हैं. दिल छोटा न करें. आप अनंत काल के लिए जुड़े हुए हैं.' ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह ने 22 जनवरी, 1980 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने 'कभी-कभी', 'खेल खेल में', 'अमर अकबर एंथनी' और 'जहरीला इंसान' जैसी फिल्मों में काम किया था.
Source : IANS