Neetu Kapoor ने किया खुलासा- शादी के बाद बदल गए Ranbir Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) के चलते चर्चा में हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर (Neetu Kapoor on son Ranbir Kapoor) को लेकर बयान दे दिया है कि वो शादी के बाद बदल गए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) के चलते चर्चा में हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर (Neetu Kapoor on son Ranbir Kapoor) को लेकर बयान दे दिया है कि वो शादी के बाद बदल गए हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ranbir kapoor alia bhatt neetu singh

नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर को लेकर दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) के चलते चर्चा में हैं. उनकी ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में एक्ट्रेस लगातार इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही हैं. इस वजह से नीतू कपूर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने एक बयान (Neetu Kapoor latest statement) के चलते चर्चा में आ गई हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि शादी के बाद उनके बेटे रणबीर कपूर (Neetu Kapoor on son Ranbir Kapoor) में बदलाव आ गया है. 

Advertisment

नीतू कपूर ने कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं. उसने उसे बहुत प्यार दिया है. मुझे उसमें बदलाव महसूस होता है. वे एक साथ अच्छे लगते हैं. मैं बहुत खुश हूं और भाग्यशाली महसूस करती हूं कि आलिया हमारे परिवार में आई है. इसलिए उसका जीवन वास्तव में बदल गया और मैं बहुत संतुष्ट हूं. वो टेंशन होता है ना, शादी नहीं हुई, शादी नहीं हुई. अब शादी हो गई इसलिए." एक्ट्रेस के इस बयान से पता चल रहा है कि वो रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की शादी से कितनी ज्यादा खुश हैं. ऐसे में फैंस उनके परिवार को इसी तरह खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि आलिया और रणबीर की शादी में केवल 40 मेहमानों ने शिरकत की थी. जिसमें सभी परिवार के सदस्य या करीबी दोस्त ही थे. उनकी शादी कोई लैविश वेडिंग नहीं थी, बल्कि उन्होंने इसे काफी प्राइवेट रखा था. जिसको लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आयी कि इतने बड़े सेलिब्रिटी होने के बावजूद उन्होंने इतने साधारण तरीके से शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt marriage) की. जिस पर बात करते हुए नीतू ने कहा कि "यह एक उदाहरण है कि आपको एक बड़ी शादी करने की ज़रूरत नहीं है. आपको एक ऐसी शादी करनी चाहिए, जहां आप खुश रहें और परिवार इंज्वॉय करे. लेकिन हम दूसरों को खुश करने में लग जाते हैं. जबकि हमें इसमें खुश रहना चाहिए." 

खैर, अगर बात कर ली जाए नीतू कपूर की फिल्म 'जुग जुग जीयो' की तो ये आने वाले 24 जून, 2022 को पर्दे पर रिलीज (Jug Jugg Jeeyo release date) होने वाली है. जिसमें उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, मनीष पॉल जैसे कलाकार लीड रोल (Jug Jugg Jeeyo starcast) में दिखेंगे. 

Bollywood News Ranbir Kapoor Alia Bhatt Neetu Kapoor bollywood gossip Ranbir Kapoor Alia Bhatt marriage
      
Advertisment