/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/03/neetu-kapoor-dance-71.jpg)
Neetu Kapoor Dance( Photo Credit : social media)
Neetu Kapoor Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल में एक डांस वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस साउथ फिल्म 'RRR' के ब्लॉकबस्टर गाने नाटू-नाटू पर थिरकती नजर आ रही हैं. नाटू नाटू का नशा अब नीत कपूर के सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने पूर्व दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ हुक स्टेप किया है. एक्ट्रेस का डांस देख फैंस भी उनके पावरपैक परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.
नाटू-नाटू फैन क्लब में जुड़ी नीतू कपूर
फिल्म मेक एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के गाने 'नातू नातू' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया था. इस गाने ने दुनिया भर में धूम मचाई थी. लोगों ने इसके हुक स्टेप कॉपी किए थे. इस लिस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे भी शामिल हो गई हैं. दोनों ने नाटू-नाटू पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया.
हुक स्टेप्स से मचाया गदर
नीतू व्हाइट टॉप के साथ पर्पल पैंट और जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं, जबकि पद्मिनी नीले रंग का हाई-नेक टॉप और ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट में हैं. दोनों साथ में डांस करती हुई काफी ग्रेसफुल दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'मेरे पसंदीदा #neetukapoor के साथ #natunatu पर ट्रिपिंग स्टेप बाय स्टेप. #instareels fun fun fun'
फैंस ने की जमकर तारीफ
वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही हर तरफ से लाइक और कमेंट्स की झड़ी लग गई. एक फैन ने लिखा, 'टू लेजेंड्स ट्विनिंग...दोनों मेरे फेवर', दूसरे ने लिखा, 'वाह मेरी पसंदीदा दो हसीनाएं एक फ्रेम में नीतू जी और पद्मिनी जी और नीतू मैम आपका डांस उफ्फ.' ज्यादातर फैंस और सेलेब्स ने इस वीडियो पर हार्ट इमोजी दिए.
नीतू कपूर लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं. वो आखिरी बार वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ 'जुग-जुग जीयो' में नजर आई थीं. इसके बाद, वह सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ के साथ 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' फिल्म में दिखाई देंगी.