logo-image

बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में नीना गुप्ता ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड

बीते साल 'बधाई हो' से दर्शकों को अपने किरदार से गुदगुदाने वाली कलाकार नीना गुप्ता एक बार फिर से आयुष्मान खुराना की गे (समलैंगिक) प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक साथ नजर आएंगे. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा भाग है.

Updated on: 17 Sep 2019, 08:25 AM

नई दिल्ली:

फिल्म 'बधाई हो' के बाद दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता का करियर नई ऊंचाई पर है. नीना ने इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन (आईएफएफबी) में 'द लास्ट कलर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब हासिल किया है. 'द लास्ट कलर' फिल्म भारत की विधवा महिलाओं पर आधारित है. इसका निर्देशन प्रसिद्ध शेफ विकास खन्ना ने किया है.

अपने प्रशंसकों के बीच यह खबर साझा करते हुए विकास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बोस्टन में आईएफएफबी-2019 में हुई हमारी बड़ी जीत पर मुझे गर्व है. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म 'द लास्ट कलर' और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता."

फिल्म अब 20 सितंबर को अपने शिकागो प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. नीना की आने वाली फिल्मों में 'पंगा' और 'सूर्यवंशी' शामिल हैं.

View this post on Instagram

Wo bhi time tha saans ka

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

बीते साल 'बधाई हो' से दर्शकों को अपने किरदार से गुदगुदाने वाली कलाकार नीना गुप्ता एक बार फिर से आयुष्मान खुराना की गे (समलैंगिक) प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक साथ नजर आएंगे. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा भाग है.

View this post on Instagram

Tota maina ki kahani toe purani ho gaee

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

आनंद एल राय की 'शुभ मंगल सावधान' की अपार सफलता के बाद इरैक्टाइल डिस्फंक्शन (स्तंभन दोष) पर बनी कॉमेडी फिल्म के दूसरे संस्करण में होमोसेक्सुएलिटी की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)