Neena Gupta ने ट्रोलर्स को दी चेतावनी, वीडियो जारी कर कही ये बात

अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) को भला कौन नहीं जानता. उनकी एक्टिंग हर बार लोगों को काफी पसंद आती है. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को ऐसी धमकी दे डाली है कि वे कभी उन्हें ट्रोल करने के बारे मे सोचेंगे ही नहीं.

अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) को भला कौन नहीं जानता. उनकी एक्टिंग हर बार लोगों को काफी पसंद आती है. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को ऐसी धमकी दे डाली है कि वे कभी उन्हें ट्रोल करने के बारे मे सोचेंगे ही नहीं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
neena

नीना गुप्ता ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब( Photo Credit : @neena_gupta Instagram)

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) को भला कौन नहीं जानता. उनकी एक्टिंग के आगे उनकी पर्सनल लाइफ, स्टाइल पर लोग कम ही ध्यान देते हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो एक्ट्रेस को उनकी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल करते हैं. उनका कहना है कि नीना आखिर उम्र के इस पड़ावपर इतने बोल्ड कपड़े कैसे पहन सकती हैं. जिस पर हाल ही में एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कह दी हैं. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 

Advertisment

दरअसल, नीना (Neena Gupta) ने इस पर अपनी राय रखते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'उन्हें ये वीडियो इसलिए पोस्ट करना पड़ रहा है, क्योंकि जो लोग सेक्सी कपड़े पहनते हैं. जैसे कि मैंने अभी पहन रखे हैं, लोग समझते हैं कि वो लोग बस ऐसे ही हैं. तो बता दूं कि मैंने संस्कृत में एमफिल कर रखा है. साथ ही इसके अलावा भी बहुत कुछ किया है. ऐसे में लोगों के कपड़े देखकर उन्हें जज बिल्कुल न करें. ट्रोल करने वालों समझ लो'. नीना ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सच कहूं तो'. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. जिस पर हजारों लाइक्स मिल गए हैं. 

वहीं, आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने नीना (Neena Gupta) की इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की है. अनुष्का शर्मा ने हार्ट वाला इमोजी कमेंट किया है. वहीं, डॉली सिंह ने एक्ट्रेस की सराहना की है. इसके अलावा कई लोगों ने उनके लिए 'गॉर्जिअस', 'लविंग', 'स्टनिंग', 'अमेजिंग' जैसे कमेंट्स किए हैं. इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर किए गए हैं. 

नीना (Neena Gupta) फिल्मों में अपने बेहतरीन रोल के लिए जानी जाती हैं. जिसमें वो अपनी एक्टिंग से जान डाल देती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें 'ऊंचाई', 'गुड बाय', 'शिव शास्त्री बलबोआ' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. नीना (Neena Gupta) इससे पहले फिल्म 'बधाई हो', 'पंगा' जैसी बेहतरीन फिल्मों में दिखी थी.

नीना गुप्ता Badhaai Ho Shubh Mangal Zyada Saavdhan Neena gupta slams trolls Neena gupta in bold dress neena gupta bold dress
Advertisment