Neena Gupta : जन्मदिन की बधाई पर नीना गुप्ता ने दिया बयान, कहा - विशेज नहीं कंडोलेंस देनी चाहिए...

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में एक बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2190381902

Neena Gupta( Photo Credit : Social Media)

नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. उनका अंदाज उनके फैंस को हमेशा पसंद आता है. बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना जन्म दिन मनाया, जिसकी बधाई को लेकर उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta)ने उनसे उनकी फीलिंग्स के बारे में पूछा. मसाबा ने अपनी मां के 60वें जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मसाबा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि 'ये आपका जन्मदिन है,' जिसका जवाब देते हुए नीना ने कहा, 'हां, ये मेरा जन्मदिन है! इसके बाद उन्होंने अपनी प्रिंटेड व्हाइट जैकेट की तरफ इशारा करते हुए कहा इस बर्थडे गिफ्ट के लिए धन्यवाद,'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

यह भी पढ़ा : Sara Ali Khan: परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने पहुंची सारा, थिएटर से शेयर की तस्वीरें 

नीना वायरल वीडियो -

वहीं जब मसाबा ने पूछा, 'आपके जन्मदिन पर क्या विचार हैं?' नीना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि 60 साल के बाद जब बर्थडे आता है जैसे आज मेरा बर्थडे है... तो लोगों को हैप्पी बर्थडे की जगह कंडोलेंस देनी चाहिए क्योंकि अभी उमर कम होती जा रही है... मतलब... जीने की उमर! तो ऐसे मुझे कोई खुशी या कोई सेलिब्रेशन का कोई चक्कर नहीं है. मैं घर में AC रूम में बैठी हूं,  और अपने पसंद का अच्छा खाना बनवाउंगी और फैमिली के साथ खाऊंगी.' 

नीना फिल्म - 

नीना को आखिरी बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में देखा गया था. एक्ट्रेस के पास कई फिल्में हैं, जिनमें से विशाल भारद्वाज की वेबसीरीज 'चार्ली चोपड़ा और द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली', आर बाल्की की 'लस्ट स्टोरीज 2', अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', रोमांटिक कॉमेडी 'पछत्तर का छोरा' का नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ा : Yami Gautam Wedding Anniversary: यामी गौतम की शादी को पूरे हुए 2 साल, ऐसे किया पति को विश

hilarious response Masaba Gupta Aloo paneer Neena Gupta
      
Advertisment