बॉलीवुड की मशहूर डिज़ाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने अपनी पति से अलग होने जा रही है। तीन साल पहले मधु मंटेना के साथ शादी के बंधन में बंधी मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इसकी घोषणा की। मसाबा ने लिखा, बहुत दुख के साथ मैंने और मधु ने ट्रायल सेपरेशन का फैसला किया है। अपने माता-पिता और प्रोफेशनल्स से बातचीत करने के बाद हमने ये फैसला लिया है। उन्होंने लिखा, 'हम चाहते हैं कि जबरदस्ती एक साथ रहने से अच्छा है कि अलग होकर एक दूसरे की इज़्ज़त करें। अभी परिवार के लिए थोड़ा मुश्किल समय है ऐसे में प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। फलिहाल हम जो कह सकते हैं वह यह है कि जो भी हम निजी या अलग तौर पर अपनी जिंदगी में चाहते हैं, उसका अनावश्यक रूप से हमारी शादी और आपसी प्यार पर असर पड़ रहा है। इसलिए अब हम कुछ समय के लिए अपनी शादी से अलग रहेंगे और खुद जानेंगे कि हम जिंदगी से क्या चाहते हैं।'
बता दें कि मसाबा एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। 80 के दशक में दोनों का अफेयर काफी चर्चा में था। नीना ने 1989 में विवियन से बिना शादी किए बेटी मसाबा को जन्म दिया था। मसाबा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।
1982 में आई फिल्म 'ये नजदीकियां' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली नीना ने 'खलनायक','जाने भी दो यारों','कमजोर कड़ी' और 'गांधी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाय़ा। फिल्म ही नहीं 'सांस', 'बुनियाद' और 'पल छिन' जैसे टीवी सीरियल्स से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।