'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में फिर साथ दिखेगी नीना गुप्ता और गजराज की जोड़ी

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा भाग है

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा भाग है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में फिर साथ दिखेगी नीना गुप्ता और गजराज की जोड़ी

बीते साल फिल्म 'बधाई हो' से दर्शकों को अपने किरदार से गुदगुदाने वाले कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर से आयुष्मान खुराना की गे (समलैंगिक) प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक साथ नजर आएंगे. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा भाग है.

Advertisment

आनंद एल राय की 'शुभ मंगल सावधान' की अपार सफलता के बाद इरैक्टाइल डिस्फंक्शन (स्तंभन दोष) पर बनी कॉमेडी फिल्म के दूसरे संस्करण में होमोसेक्सुएलिटी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे. नीना और गजराज के साथ काम करने को लेकर प्रोडक्शन हाउस 'राय कलर यलो प्रोडक्शंस' काफी खुश है.

राय ने अपने बयान में कहा, "ऐसी अनोखी प्रेम कहानी में नीना जी और गजराज राव जैसी प्रतिभा की बहुत आवश्यकता है. उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी खुश हूं."

फिल्म आगामी साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती है.

Neena Gupta Gajraj Rao Shubh Mangal Zyada Saavdhan Badhai ho
      
Advertisment