/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/15/neena-gupta-43.jpg)
बीते साल फिल्म 'बधाई हो' से दर्शकों को अपने किरदार से गुदगुदाने वाले कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर से आयुष्मान खुराना की गे (समलैंगिक) प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक साथ नजर आएंगे. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा भाग है.
आनंद एल राय की 'शुभ मंगल सावधान' की अपार सफलता के बाद इरैक्टाइल डिस्फंक्शन (स्तंभन दोष) पर बनी कॉमेडी फिल्म के दूसरे संस्करण में होमोसेक्सुएलिटी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे. नीना और गजराज के साथ काम करने को लेकर प्रोडक्शन हाउस 'राय कलर यलो प्रोडक्शंस' काफी खुश है.
#Update: Neena Gupta and Gajraj Rao, who won hearts in #BadhaaiHo, join the cast of #ShubhMangalZyadaSaavdhan... Stars Ayushmann Khurrana... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Aanand L Rai... Valentine Day 2020 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019
राय ने अपने बयान में कहा, "ऐसी अनोखी प्रेम कहानी में नीना जी और गजराज राव जैसी प्रतिभा की बहुत आवश्यकता है. उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी खुश हूं."
फिल्म आगामी साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती है.