logo-image

ड्रग मामले की जांच के लिए दीपिका पादुकोण को NCB भेजेगी समन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले में अभी तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty, उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी स्टाफ दीपेश सावंत सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

Updated on: 22 Sep 2020, 12:50 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को समन भेजेगी. इससे पहले ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर को भी पूछताछ के लिए तलब किया है. इस मामले से जुड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हमने प्रकाश, जो क्वान में मैनेजर के तौर पर काम करती हैं और इसके सीईओ ध्रुव को तलब किया है.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट में सामने आया मधु मांटेना वर्मा का नाम, कल NCB करेगी पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि इन्हें इसलिए तलब किया गया है क्योंकि व्हाट्सअप के कुछ चैट में खुलासा हुआ है कि ये भी कथित तौर पर ड्रग मामले से जुड़े हुए हैं. प्रकाश और ध्रुव के अलावा एनसीबी ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया शाह को भी और अधिक पूछताछ के लिए अपने सामने उपस्थित होने को कहा है.

सोमवार को एनसीबी के अधिकारियों द्वारा इन दोनों से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले में अभी तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty, उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी स्टाफ दीपेश सावंत सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.