NCB को ड्रग्स मामले में सुशांत के दोस्त की तलाश

एनसीबी ने शुक्रवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त की तलाश के लिए छापेमारी की.

author-image
Nihar Saxena
New Update
SSR Case

बुलाने के बावजू एनसीबी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ ऋषिकेश पवार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त की तलाश के लिए छापेमारी की. अभिनेता के दोस्त को ड्रग्स से जुड़े मामले में एजेंसी ने एक दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम सुशांत के दोस्त और सहायक निदेशक ऋषिकेश पवार की तलाश कर रहे हैं, जो कल से फरार हैं.'

Advertisment

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी ने पवार को गुरुवार को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. नवीनतम मामला सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले से संबंधित है. एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर दो मामले दर्ज किए थे, जिसमें पिछले साल अगस्त में कुछ कथित ड्रग्स चैट के मामले सामने आए थे. एनसीबी ने उसके बाद से बॉलीवुड के शीर्ष कलाकारों जैसे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और कई अन्य लोगों से पूछताछ की है.

Source : IANS/News Nation Bureau

bollywood-drug-news ncb सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput ssr case friend एनसीबी Sushant Suicide ऋषिकेश पवार दोस्त Rishikesh Pawar
      
Advertisment