NCB ने ड्रग्स मामले में राहिला फर्नीचरवाला और करण सजनानी को किया गिरफ्तार

NCB ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़े एक ड्रग्स मामले में सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनानी को गिरफ्तार कर लिया है.

NCB ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़े एक ड्रग्स मामले में सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनानी को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
NCB ने राहिला फर्नीचरवाला और करण सजनानी को किया गिरफ्तार

NCB ने ड्रग्स केस में राहिला फर्नीचरवाला, करण सजनानी को किया गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

NCB ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़े एक ड्रग्स मामले में सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनानी को गिरफ्तार कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ड्रग्स मामले में अभी तक करीब 31 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.

Advertisment

बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने गुरुवार को जगताप सिंह आनंद को गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जगताप सिंह ड्रग पेडलर करमजीत सिंह का भाई है. जगताप इस मामले में करमजीत के साथ संपर्क में था, जिसकी वजह से एनसीबी ने जगताप को गिरफ्तार कर लिया. करमजीत सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput ncb narcotics-control-bureau drugs case Rahila Furniturewala Karan Sajnani
      
Advertisment