Nayanthara Viral Video:नयनतारा परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट में आईं नजर, दी बेटों की पहली झलक

साउथ इंड्स्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
2085278452 nayanthara vignesh shivan twins diwali wish 1280 720

Nayanthara Viral Video( Photo Credit : Social Media)

साउथ इंड्स्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. एक्ट्रेस ने साउथ इंड्स्ट्री की फिल्मों में तो नाम कमाया ही है, साथ ही अब नयनतारा (Nayanthara Bollywood debut) बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां आपने सही सुना, नयनतारा (Nayanthara) जल्द ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म 'जवान' (Jawaan) के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस को हाल ही में अपने पती विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. 

Advertisment

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर नयनतारा (Nayanthara) और उनके पती विग्नेश शिवन की वीडियो लगातार वायरल हो रही है. वीडियो में कपल मुंबई एयरपोर्ट में अपने जुडवा बच्चों उयिर (Uyir) और उलागम (Ulagam) को गोद में लिए दिखाई दिए. जोड़े की लुक की बात करें तो, नयनतारा (Nayanthara) कैजुअल ब्लैक जैकेट और जींस में काफी स्टनिंग लग रही थीं. दूसरी तरफ, विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक जींस में डैपर लग रहे थे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही, नेटिज़न्स इस वीडियो पर रिएक्शन देना बंद नहीं कर रहे. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "हमारे जवानों की हीरोइन." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "साथी जवान पर srk." फिर भी एक अन्य फैन ने कहा, "अच्छी बात है. "

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें - ऋतिक ने परिवार संग अनोखी होली मनाई, इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ झलक साझा की

यह भी पढ़ें - Hrithik Roshan ने एक्स वाइफ और उनके बॉयफ्रेंड के साथ मनाई होली, वीडियो देख भड़के लोग

फिल्म जवान के बारे में बात करें तो, नयनतारा और शाहरुख खान के लीड रोल वाली इस फिल्म 'जवान' में विजय सेतुपति (Vijay Setupati), सान्या मल्होत्रा (Saanya Malhotra) , प्रियामणि (Priyamani) और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 

Nayanthara Vignesh Shivan spotted with twins at Mumbai airport mumbai nayanthara in jawan Mumbai airport Jawan news-nation Jawan MOVIE vignesh shivan and nayanthara Vignesh Shivan news nation tv bollywood Bollywood News Nayanthara
      
Advertisment