logo-image

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए खुशखबरी न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्ट में होगी 'फोटोग्राफ' की स्क्रीनिंग

बत्रा निर्देशित फिल्म 'फोटोग्राफ' की स्क्रीनिंग 10 मई को होगी.

Updated on: 13 Apr 2019, 04:20 PM

नई दिल्ली:

रितेश बत्रा की फिल्म 'फोटोग्राफ' की स्क्रीनिंग 19वें वार्षिक न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में होगी. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फेस्टिवल के आयोजकों ने तीन फिल्मों की घोषणा की है, जिनकी स्क्रीनिंग सप्ताह भर चलने वाले इस वार्षिक आयोजन के दौरान होगी.

7 मई से शुरू होने वाला यह फेस्टिवल 12 मई तक चलेगा. द विलेज इस्ट सिनेमाज इन मैनहट्टन में आयोजित इस कार्यक्रम में 'सर', 'फोटोग्राफ', 'द लास्ट कलर' की स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान फिल्मों के निर्देशकों का एक सत्र भी आयोजित किया जाएगा.

बत्रा निर्देशित फिल्म 'फोटोग्राफ' की स्क्रीनिंग 10 मई को होगी. यह फिल्म मुंबई के एक संघर्षरत फोटोग्राफर की है. फेस्ट का समापन विकास खन्ना की फिल्म 'द लास्ट कलर' के साथ होगा.

इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने बताया था कि 'फोटोग्राफ' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ी बात है, क्योंकि इससे उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला है.