/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/31/nawazuddinsiddiquifilm-40.jpg)
फिल्म 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग हुई पूरी( Photo Credit : फोटो- @nawazuddin._siddiqui Instagram)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के पास इस समय एक के बाद एक फिल्मों की लाइन लगी हुई है. आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'नूरानी चेहरा' (Noorani Chehra) की रैप-अप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और फिल्म की बाकी कास्ट नजर आ रही है. तस्वीरों के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, 'यह 'नूरानी चेहरा' को फिल्माने के सबसे खुशी के अनुभव में से एक है. अद्भुत सह-अभिनेताओं की वजह से यह अधिक मजेदार था.'
यह भी पढ़ें: 'RRR' के डायरेक्टर से नाराज हैं आलिया भट्ट! एक्ट्रेस ने दिया जवाब
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की तस्वीरों को देखकर साफ-साफ पता चल रहा है कि फिल्म की रैप-अप पार्टी में सभी ने खूब मस्ती की है. नवाजुद्दीन के करियर की बात करें तो वह आने वाले समय में टाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2' में भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' में भी दिखाई देंगे. ये फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है. बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने घर को लेकर भी सुर्खियों में थे. नवाजुद्दीन ने अपने घर का नाम 'नवाब' रखा है, जो शाहरुख खान के बंगले मन्नत को टक्कर देता है.