/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/30/29-nawaz.jpg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
दमदार एक्टिंग से अपने किरदार में जान डाल देने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बुक विवादों की सुर्ख़ियों में खूब छाई रही। बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' को लेकर बढ़ते विवाद के बाद नवाजुद्दीन ने बुक को वापिस ले लिया है।
इस किताब के जरिए नवाज ने अपने फैंस से कई सीक्रेट्स शेयर किए जिसे लेकर वे रिलीज के कुछ दिन बाद ही विवादों में आ गई थी। नवाजुद्दीन ने अपनी लव लाइफ को लेकर छपे कुछ प्रेम प्रसंग के बारे में बड़े ही बेबाकी से लिखा था।
निहारिका सिंह और सुनीता रजवार ने इस किताब पर आपत्ति जताते हुए नवाजुद्दीन पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उनकी किताब को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
बढ़ते विवाद को देखते हुए एक्टर नवाजुद्दीन ने सबसे माफ़ी मांगते हुए अपनी किताब को वापस ले लिया। उन्होंने इस बात की जानकरी ट्विटर पर देते हुए लिखा, 'मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' को लेकर काफी हंगामा हो रहा है, इसका मुझे खेद है और इस वजह से मैंने अपनी किताब को वापस लेने का फैसला लिया है।'
I m apologising 2 every1 who's sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
I hereby regret & decide 2 withdraw my book— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकार ऋतुपर्णो चटर्जी के साथ मिलकर लिखा है।
और पढ़ें: VIDEO: 'इत्तेफाक' की रिलीज से पहले शाहरुख़ खान ने Say no to spoilers को किया प्रमोट
Source : News Nation Bureau