/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/10/70-pbv.jpg)
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी अंजलि
बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने उनपर लगे जासूसी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। अभिनेता ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया को आड़े हाथ लिया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पिछली शाम मैं अपनी बेटे के स्कूल का हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बनवाने में मदद कर रहा था। आज प्रोजेक्ट एक्सिबिशन के लिए जब आप स्कूल गया तो मीडिया के सवालों से हैरान हो गया जो बेकार लगाए गए आरोपों के बारे में बताया गया।'
Last evening, I was helping my daughter to prepare her school project Hydroelectric Power Generator & went to her school this morning for Project Exhibition.
To my surprise the media had questions about some random allegations on me #Disgustpic.twitter.com/APPaEK373q— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 10, 2018
और पढ़ें: बिकिनी में फोटो पोस्ट करने पर ट्रोल हुई राधिका आप्टे, दिया करारा जवाब
दरअसल, नवाजुद्दीन पर अपनी पत्नी (अंजलि) की कथित रूप से जासूसी का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट जासूस के जरिये उनकी पत्नी की कॉल डिटेल्स निकलवाई गई थी।
ठाणे पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आये। क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को गैरकानूनी तौर पर कॉल डेटा रेकॉर्ड्स उपलब्ध कराने के लिए पकड़ा था, जिसके बाद समन जारी किया गया था।
और पढ़ें: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी की जासूसी का लगा आरोप, क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau