logo-image

जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

देश में पानी की कमी और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नवाजुद्दीन इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

Updated on: 09 Dec 2017, 11:04 PM

नई दिल्ली:

कृषि पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनने जा रहे हैं, जो केंद्र सरकार की एक पहल है।नवाजुद्दीन को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने इस अभियान का प्रचार करने का प्रस्ताव दिया।

अभिनेता, जो एक किसान भी रह चुके हैं, उन्हें जल संरक्षण के लिए किसानों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी है।

देश में पानी की कमी और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नवाजुद्दीन इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

नवाजुद्दीन ने बताया, 'हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर जल का संरक्षण शुरू करना होगा और इसकी शुरुआत हमारे घरों से होनी चाहिए।'

और पढ़ें: फिल्मों के बाद वेब सीरीज में दिखे राणा दग्गुबाती, बताएंगे 'सोशल' मीडिया वरदान है या अभिशाप!

उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने कहा कि हम जल्दी ही कृषि में भी जल संरक्षण करने पर जोर देंगे। इस अभियान से जुड़कर वह खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मंत्रालय ने मेरी कृषि पृष्ठभूमि और आम लोगों से मेरे जुड़ाव के आधार पर मुझे चुना है।'

और पढ़ें: 'पद्मावती' ​विवाद: मशहूर गीतकार संतोष आनंद बोले- इतिहास पर फिल्में बनाते हैं, तो इससे छेड़छाड़ ना करें