Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों किया हैरान, कहा - छोटा रोल नहीं करूंगा...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कई सारे रोल निभाएं चाहे छोटा हो या बड़ा उन्होंने अपनी एक्टिंग से उस किरदार में जान डाल दी. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने भी खूब सराहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
4023  395

Nawazuddin Siddiqui ( Photo Credit : Social Media)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कई सारे रोल निभाएं चाहे छोटा हो या बड़ा उन्होंने अपनी एक्टिंग से उस किरदार में जान डाल दी. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने भी खूब सराहा. पहले एक्टर को भूमिकाओं के अनुसार चलना पड़ता था. लेकिन अब दौर बदल गया है एक्टर एक बड़े स्टार बन गए हैं. अब भूमिकाएं उनके अनुसार आती हैं. वहीं अब एक्टर एक हॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं जो लक्ष्मण लोपेज और रॉबर्टो जिरॉल्ट द्वारा निर्देशित है. अभिनेता का कहना है कि उन्होंने तब तक कोई विदेशी फिल्म नहीं करने की कसम खाई थी, जब तक कि उन्हें मुख्य भूमिका की पेशकश ना की जाए. उन्होंने अपने काम को लेकर हाल ही में काफी कुछ बोला है, जो काफी आश्चर्यजनक है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Pathaan : शाहरुख खान की फिल्म का टाइटल होगा चेंज, केआरके ने किया खुलासा...

आपको बता दें कि नवाज ने एक मीडिया संस्थान से हुई खास बातचीत के दौरान कहा कि 'इस इंडस्ट्री में अपने करियर में, मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जहां मैंने छोटी भूमिकाएं की हैं. और मैं उसके साथ कर रहा हूं. अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि पैसा और शोहरत आपके काम का एक हिस्सा हैं. अगर आप सिर्फ अपना काम अच्छे से करते हैं तो पैसा और शोहरत आपके पीछे भागेगा. अगर आप उनका पीछा करते हैं, तो आप उन्हें कभी नहीं पा पाएंगे, इसलिए बस अच्छा काम करते रहें. हम कभी-कभी जीवन भर धन और शोहरत के पीछे भागते हैं और कुछ नहीं पाते हैं. मेरा मानना ​​है कि खुद को ऐसा बना लो कि मनी और फेम आपके गुलाम बन जाए और आपके पीछे भागे.'

बता दें, नवाज ने पिछले एक दशक में कई सारे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका कौन सी रही है ? तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह असल में आप पर निर्भर करता है - आप कैसी भूमिकाएं चुन रहे हैं और आप उसे कहां ले जा रहे हैं. हर एक भूमिका में, एक अभिनेता के पास रोल को बहुत खास बनाने की क्षमता होती है. और वही किरदार कोई दूसरा अभिनेता खराब तरीके से निभा सकता है. इसलिए, मुझे लगता है कि यह सब अभिनेता पर निर्भर करता है. मैं यह कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा निभाया गया हर एक किरदार खास हो. उनका यह इंटरव्यू उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं. 

Nawazuddin Siddiqui Nawazuddin national Entertainment news laxman lopez roberto girault latest entertainment news
      
Advertisment