/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/28/68-Haramkhor.jpg)
'हरामखोर' का पोस्टर।
अभिनय की दुनिया में दमदार मिसाल बन चुके बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जनवरी में दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। एक 'रईस' जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'हरामखोर' के ट्रेलर को भी कई अटकलों के बाद रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं।
'हरामखोर' में श्वेता त्रिपाठी 14 साल की छात्रा बनी हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसमें उनके टीचर हैं। फिल्म का निर्देशन श्लोक शर्मा ने किया है। इस फिल्म पर काफी समय से बैन लगा हुआ था, जिसे हाल ही में एफसीएटी ने हटा दिया है।
ये भी पढ़ें, 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग करते समय कई बार गलत तरीके से छूते थे करन जौहर: अनुष्का शर्मा
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही 'हरामखोर' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। स्टूडेंट और टीचर के प्रेम-संबंधों पर आधारित इस फिल्म में काफी ट्विस्ट है। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। यूट्यूब पर अब तक 'हरामखोर' के ट्रेलर को 6 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। इस फिल्म में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक नया रूप देखेंगे।
Source : सुनीता मिश्रा