Advertisment

श्रीदेवी के साथ काम करना सपना सच होने से कही ज्यादा: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको चौका देने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
श्रीदेवी के साथ काम करना सपना सच होने से कही ज्यादा: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisment

अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको चौका देने वाले एक्टर  नवाजुद्दीन सिद्दीकी सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन है। नवाजुद्दीन ने मॉम में श्रीदेवी के साथ अपना अनुभव शेयर किया उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिलना सपना सच होने से भी कहीं ज्यादा है।'

जब फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला तो नवाजुद्दीन को इस घटना पर अचानक यकीन ही नहीं हुआ।

नवाजुद्दीन ने कहा, ''जब मुझे श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम करने का मौका मिला तो मुझे इस पर अचानक विश्वास नहीं हो पाया था। यह सपना सच होने से कहीं अधिक था। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्रीदेवीजी के साथ काम करने का मौका मिला।'

उन्होंने कहा, 'एक दर्शक के तौर पर मैं हमेशा हैरान रहा हूं कि वह प्रत्येक फिल्म, हरेक किरदार को इतनी पूर्णता के साथ कैसे निभाती हैं।'

नवाजुद्दीन श्रीदेवी की प्रशंसा में कई कदम आगे बढ़ जाते हैं।

और पढ़ें: नच बलिये 8 के विजेता बने दिव्यांका-विवेक, सनाया-मोहित और अबिगेल-सनम को छोड़ा पीछे

वह कहते हैं,  'हम अक्सर किसी अभिनेता या अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ कहते रहते हैं। लेकिन श्रीदेवी के बारे में मैं पूरे आत्मविश्वास और दावे के साथ कह सकता हूं कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है।'

 नवाजुद्दीन ने कहा, 'फिल्म 'मॉम' में उनके साथ काम का दुर्लभ मौका मिलने के बाद। मैं हमेशा से उनका प्रशंसक रहा हूं। श्रीदेवीजी और बच्चन साहब हमेशा से मेरे पसंदीदा हैं। मुझे जब भी मौका मिलता अपने घर के पास स्थित एक सिनेमा घर में उनकी फिल्में देखने घुस जाता।'

और पढ़ें: फेसबुक से नाखुश अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर की शिकायत

'मॉम'
मॉम के रिलीज किये गए पोस्टर में नवाज को पहली बार देखकर आप हैरान हो जाएंगे। शर्ट पर कोटी पहने उनके हाथ में एक सूटकेस लिए आधे गंजे, दांत बाहर, मोटा चश्मा लगाए डरावने से लुक में नजर आ रहे है। नवाज अपनी इस थ्रिलर फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दे रहे है। हालांकि उनका किरदार अहम माना जा रहा है।

(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Nawazuddin Siddiqui Sridevi Mom
Advertisment
Advertisment
Advertisment