Advertisment

खुद को सुंदर बनाने के लिए फेयरनेस क्रीम लगाते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एक्टर ने शेयर किया पर्सनल किस्सा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  ने कहा था कि आसपास मौजूद लोगों की वजह से असुरक्षा घर करने लगती है. उन्होंने कहा, ''आप कैसे दिखते हैं, इसे लेकर आश्वस्त रहना बहुत जरूरी है. जो असुरक्षा आती है वह आमतौर पर दूसरे लोगों से आती है.

Advertisment
author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui( Photo Credit : social media)

Advertisment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बेहतरीन एक्टर हैं, उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन जब एक्टर ने फिल्मों में अपनी जगह बनाना शुरू, तो उन्हें 'अपरंपरागत' नायक का लेबल दिया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में, नवाजुद्दीन ने साझा किया कि कई सालों तक, यहां तक ​​​​कि वह भी मानते थे कि वह "अच्छे दिखने वाले व्यक्ति नहीं हैं" लेकिन बहुत बाद में उन्हें खुद पर विश्वास हुआ. और एक बार जब उन्होंने ऐसा किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि अपने दिखने के तरीके के बारे में आश्वस्त होना जरूरी है.''

Advertisment

'किसी क्रीम का नहीं पड़ा कोई फर्क'

सेक्रेड गेम्स एक्टर ने कहा कि कई अन्य लोगों की तरह, उन्हें भी फेयरनेस क्रीम की दुनिया ने आकर्षित किया था, लेकिन धीरे-धीरे एहसास हुआ कि इसमें कुछ भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने शुरुआती दिनों में अपनी स्किन के कलर के कारण असुरक्षित था. मैंने बहुत सारी क्रीमें लगाईं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. बाद में, मुझे एहसास हुआ कि यह वैसा ही है,'' एक्टर ने आगे कहा, उनके आस-पास के अन्य लोग उन्हें अच्छा दिखने वाला व्यक्ति नहीं मानते थे, इसलिए उनका भी यही मानना ​​था लेकिन जब वह उस माहौल से बाहर निकले तो यह बदल गया.  उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से मानता था कि मैं अच्छा दिखने वाला लड़का नहीं हूं. लेकिन जब मैं बाहर गया तो मुझे एहसास हुआ कि मैं ठीक हूं, मेरा चेहरा ठीक है.''

ये भी पढ़ें-Priyanka Chopra: बर्फीली पहाड़ीं, कंपकंपाती ठंड में शूट करती थीं प्रियंका, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Advertisment

'खुद को एक्टर साबित करना चाहते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  ने कहा कि आसपास मौजूद लोगों की वजह से असुरक्षा घर करने लगती है. उन्होंने कहा, ''आप कैसे दिखते हैं, इसे लेकर आश्वस्त रहना बहुत जरूरी है. जो असुरक्षा आती है वह आमतौर पर दूसरे लोगों से आती है. लेकिन, उन्होंने कहा कि किसी को उस जगह तक पहुंचना होगा जहां उन्हें अपनी स्किन पर भरोसा हो और वे जिस तरह दिखते हैं उसे स्वीकार करना शुरू करें. बजरंगी भाईजान एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ऐसे समय में की थी जब तथाकथित 'पारंपरिक' और 'अपरंपरागत' दिखने वाले एक्टर के बीच एक बड़ा विभाजन था और उन्होंने साझा किया कि उन्होंने भी लगभग एक दशक तक यह लड़ाई लड़ी. उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह साबित करने में 10-12 साल लग गए कि मैं एक एक्टर हूं. लेकिन वह अंतर <पारंपरिक बनाम अपरंपरागत लुक का> हमेशा बना रहेगा क्योंकि लोगों के मन में एक निश्चित धारणा और छवि होती है. लेकिन यह संघर्ष है और यह हमेशा रहेगा,'' उन्होंने कहा, लेकिन यह भी कहा कि दर्शक अब इसे अधिक स्वीकार कर रहे हैं.''

Source : News Nation Bureau

Entertainment News in Hindi Bollywood News news nation news Nawazuddin Siddiqui Latest Hindi news News nation big news actor nawazuddin siddiqui news nation latest news
Advertisment
Advertisment