नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मेरा डीएनए कई धर्मों से मिलकर बना है
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत और दमदार अभिनय से शीर्ष मुकाम हासिल किया है। इन दिनों नवाज डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोमवार को उन्होंने एक वीडियो संदेश में ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा।
विडियो में 'हरामखोर' नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था, जिसके रिपोर्ट में पता चला हैं कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं। लेकिन वह 100% आर्टिस्ट हैं।
और पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल बाहुबली 2! इसे पढ़ें कंफ्यूजन हो जाएगी दूर
इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवाज अलग-अलग तख्ती और अलग-अलग वेशभूषा में अपने विचार व्यक्त करते नजर आए।
और पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा!
नवाज सबसे पहली तख्ती में वह अपना नाम बता रहे हैं, उसके बाद दूसरी तख्ती में उन्होंने अपने डीएनए टेस्ट के बारें में बताया कि रिपोर्ट में उनके बारे में कई चीजें पता चली हैं।
SIXTEEN POINT SIX SIXhttps://t.co/LAOWN7j1n9
— Shamas N Siddiqui (@ShamasSiddiqui) April 24, 2017
SIXTEEN POINT SIX SIXhttps://t.co/LAOWN7j1n9
— Shamas N Siddiqui (@ShamasSiddiqui) April 24, 2017
अगली कुछ तख्तियों में लिखा है कि वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बुद्धिष्ट और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म के हैं। लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं।
सोनू निगम के बाद नवाजुद्दीन के इस ट्वीट से हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। इस साल नवाजुद्दीन की 4 फिल्में रिलीज होंगी। नवाज इस साल 'मुन्ना माइकल', 'मंटो', 'मॉम' और 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' में दिखाई देंगे।
Source : News Nation Bureau