रिलीज होने वाला है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' का ट्रेलर, जानें डेट

एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित 'मंटो' लेखक सआदत हसन मंटो के इर्द-गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन इस किरदार को जीवित करते दिखाई देंगे।

एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित 'मंटो' लेखक सआदत हसन मंटो के इर्द-गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन इस किरदार को जीवित करते दिखाई देंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रिलीज होने वाला है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' का ट्रेलर, जानें डेट

'मंटो' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (ट्विटर)

अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास द्वारा निर्देशित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' (Manto) का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2018) के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित 'मंटो' लेखक सआदत हसन मंटो के इर्द-गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन इस किरदार को जीवित करते दिखाई देंगे।

Advertisment

नंदिता ने एजेंसी से कहा, 'हमारे एक मुख्य निर्माता और एचपी स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्म का विपणन और वितरण करने वाली कंपनी, वायकॉम 18 ने डिजिटल ट्रेलर को लॉन्च करने का फैसला किया। यह पूरी तरह से उनका विचार था।'

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ फोटो खिंचाने पर ट्रोल हुई थीं अनुष्का शर्मा, दिया ये जवाब

यह पूछे जाने पर कि आप भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं?

उन्होंने कहा, 'मैं आशावादी हूं। इसलिए, मेरा मानना है कि लेखक और कलाकार अपने काम के माध्यम से अपना सच्चाई व्यक्त करना जारी रखेंगे। हम, पाठकों और दर्शकों के रूप में, एक मजबूत और परिपक्व समाज के लिए, अपने लोगों के लिए ऐसे लोगों का समर्थन करने की आवश्यकता है।'

ये भी पढ़ें: एक दिन क्यों, हर दिन मनाएं जश्न-ए-आजादी: रवीना टंडन

Source : IANS

Nawazuddin Siddiqui 72nd Independence Day manto
      
Advertisment