Advertisment

Shamas Siddiqui: नवाजुद्दीन के 'नाजायज बेटे' पर भाई ने दिया जवाब, बोले- आलिया ने बहुत सहा

कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी उनपर रेप के आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर नवाज अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल की वजह से सुर्खियों में हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Nawazuddin siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

मुंबई: कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी उनपर रेप के आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर नवाज अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बार उनके भाई शमास ने उनके बारे में बात की. शमास ने नवाज और आलिया के रिश्ते के बारे में बताया और यह भी बताया कि वह अब नवाज के साथ काम क्यों नहीं करते. इस पूरे मामले को लेकर उनकी मां का क्या विचार है? शमास ने इस बारे में भी जानकारी दी. एक प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट के रिपोर्टर ने जब शमास सिद्दीकी से पूछा कि नवाज और उनकी पत्नी आलिया के बीच क्या चल रहा है तो उन्होंने कहा, आलिया शादी से पहले मेरी करीबी दोस्त रही हैं. दोनों के बीच परेशानियां थीं लेकिन शायद उम्र के साथ बर्दाश्त करने की क्षमता कम होने लगती है. एक महिला के नाते आलिया ने बहुत कुछ सहा है. मैंने तो 2020 में ही नवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था. कुछ महीने बाद आलिया और उसका मामला भी मीडिया में आ गया. मैं हर बात को संभाल कर रखता था. जब नॉन डिजर्विंग लोग उसके साथ आने लगे तो मैंने उसका साथ छोड़ दिया.

नवाज की वजह से बंद हुई भाई शमास की फिल्म

शमास ने बताया, मैंने टीवी में बहुत काम किया है और कुछ शो डायरेक्ट भी किए हैं. कुछ समय बाद नवाज ने कहा कि मैं उसके साथ काम करूं. साल 2019 में मेरी फिल्म 'बोले चूड़ियां' आने वाली थी. मैं नहीं चाहता था कि मैं नवाज को फिल्म में लूं. मुझे लगा कि इससे हमारा पर्सनल बॉन्ड खराब हो सकता है. लेकिन प्रोड्यूसर के कहने पर नवाज को ही साइन करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Jessica Chastain Video: ड्रेस ने करवाई बेइज्जती, स्टेज पर चढ़ने से पहले गिरीं धड़ाम

उन्होंने कहा, जब फिल्म की एडिटिंग और पैचवर्क की जरूरत पड़ा तो नवाज ने प्रोड्यूसर से पूरे पैसे की डिमांड की. उनका कहना था कि जबतक पूरी पेमेंट नहीं मिलेगा वे काम नहीं करेंगे. मैं बहुत हैरान था कि नवाज मुझे सपोर्ट क्यों नहीं कर रहे. उनकी वजह से मेरी फिल्म रुक गई. हमारे बीच मनमुटाव होने लगा. अगर हम बात करते तो मामला सुलझ सकता था लेकिन उसने मुझसे बात करनी बंद कर दी. नवाज ने परिवार से कहा कि वो मेरी बेटी को साथ न रखें. परिवारवालों ने भी उसकी बात मानी और मुझसे बात नहीं की.

नवाज-आलिया का बेटा नाजायज ? क्या बोले शमास ?

बता दें कि नवाज की मां ने उनके दूसरे बेटे को नाजायज बताया था. इस पर शमास ने कहा कि यह सब उनका मां ने गुस्से में कहा था. नवाज ने अपने बेटे से कभी इंकार नहीं किया. तलाक के कागजों पर शमास ने कहा कि वे नहीं जानते कि नवाज ने कोर्ट में तलाक के कौनसे कागज जमा करवाए हैं. उन्हें कोर्ट ही देखेगा. 

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Nawazuddin Siddiqui age Nawazuddin Siddiqui Nawazuddin Siddiqui News
Advertisment
Advertisment
Advertisment