logo-image

Nawazuddin Siddiqui : विक्रम गोखले को याद कर भावुक हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा - आगे बढ़ने की प्यास...

अभिनेता विक्रम गोखले के निधन ने हर किसी को परेशान कर दिया है. उनके जाने पर कई बड़े कलाकारों ने शोक जाहिर किया था, जिसमें अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम भी शामिल हो गया है.

Updated on: 27 Nov 2022, 02:45 PM

नई दिल्ली :

अभिनेता विक्रम गोखले के निधन ने हर किसी को परेशान कर दिया है. इस साल बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स ने दुनिया को अलविदा किया है. जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मल्टी ऑर्गन फेल होने के कारण उनका निधन हो गया. अभिनेता कुछ दिनों से जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे थे. उनके जाने पर कई बड़े कलाकारों ने शोक जाहिर किया था, जिसमें अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम भी शामिल हो गया है. एक्टर ने विक्रम गोखले के साथ अपने कुछ यादगार पलों को साझा किया है, जिसे सुनने के बाद कोई भी भावुक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें :  Bhediya : वरुण धवन का जादू पड़ा फीका, नहीं मिली सफलता...

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रसिद्ध अभिनेता को याद करते हुए कहा, 'मुझे उनके साथ काम करने का सम्मान मिला. मुझे यकीन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमने साथ में जो आखिरी फिल्म की थी वो अदभुत थी. वो निस्संदेह हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. उनके प्रदर्शन में एक सहज अनुग्रह था जिसने उन्हें बाकी लोगों से अलग कर दिया. उन्होंने आगे कहा, 'एक अच्छा अभिनेता सीमाओं से परे होता है और वो मराठी थिएटर, फिल्मों और टीवी में अपने उत्कृष्ट काम के लिए जाने जाते थे, तो उन्होंने भाषा की बाधाओं को पार कर दिया था.' 

बता दें, नवाज ने ये भी कहा, 'उनकी व्यापक पहुंच की क्षमता. 70 की उम्र में भी वो अलग-अलग तरह के रोल करना चाहते थे. एक अभिनेता के रूप में खुद को आगे बढ़ाने की उनकी प्यास कम नहीं थी और मुझे लगता है कि एक कलाकार का एक अविश्वसनीय गुण है, जब मैंने उनके साथ काम किया तो मैंने उनमें सबसे ज्यादा यही नोटिस किया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'