'हरामखोर' को यू/ए सर्टिफिकेट मिलने से खुश हूं: गुनीत

गुनीत की फिल्म 'हरामखोर' एक शिक्षक और किशोरी छात्रा के बीच के प्रेम संबंध की कहानी है, जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक मुद्दा बताया है।

गुनीत की फिल्म 'हरामखोर' एक शिक्षक और किशोरी छात्रा के बीच के प्रेम संबंध की कहानी है, जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक मुद्दा बताया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'हरामखोर' को यू/ए सर्टिफिकेट मिलने से खुश हूं: गुनीत

श्वेता त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी

सेंसर बोर्ड की मार झेल चुकी 'हरामखोर' फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा का कहना है कि एक अच्छी फिल्म बना देना ही काफी नहीं होता। गुनीत की फिल्म 'हरामखोर' एक शिक्षक और किशोरी छात्रा के बीच के प्रेम संबंध की कहानी है, जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक मुद्दा बताया है।

Advertisment

इस फिल्म को अब फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है और इसे 13 जनवरी, 2017 को रिलीज किया जाएगा। अपने फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्ट में गुनीत ने कहा, 'मैं आज बहुत खुश हूं, क्योंकि हमने पिछले छह माह से चल रहा केस जीत लिया है और हमें यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है।'

गुनीत ने कहा, 'पिछले तीन साल में हमने सीखा है कि एक अच्छी फिल्म बनाना ही काफी नहीं है। एक स्वतंत्र फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलना बेहद जरूरी है।'

ये भी पढ़ें, सनी लियोनी ने 2016 में इन कारणों से उड़ाई सबकी नींदें

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 35 वर्षीय शिक्षक और अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को 15 वर्षीया छात्रा के रूप में देखा जाएगा। इस फिल्म से श्लोक शर्मा बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

फिल्म को विभिन्न फिल्मोत्सवों में दर्शाया जा चुका है। इसने 13वें 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस' (आईएफएफएलए) और 17वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में पुरस्कार भी जीता। फिल्म को रिलीज की अनुमित मिलने पर खुश गुनीत ने कहा, 'यह फिल्म आज जहां पहुंची है, उसमें फेसबुक के दोस्तों का योगदान है। अब इसे दुनिया को दिखाने की जरूरत है।'

Source : IANS

Nawazuddin Siddiqui Haramkhor
      
Advertisment