Housefull 4: 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'द भूत सॉन्ग' (The Bhoot Song) रिलीज हो चुका है. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) 'भूत राजा' बने नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन का अंदाज इस गाने में एकदम अलग लग रहा है. इसके साथ ही नवाजुद्दीन इस गाने में जबरदस्त डांस भी कर रहे हैं.
'द भूत सॉन्ग (The Bhoot Song)' गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'भूत राजा' बनकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अंदर से भूत निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यूट्यूब पर वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'द भूत सॉन्ग (The Bhoot Song)' रिलीज होते ही यूट्यूब पर भी ट्रेंड करने लगा है.
बता दें कि 'बाला' से पहले 'हाउसफुल 4' का पहला गाना 'एक चुम्मा' और 'बाला' गाना भी रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. वैसे काफी लंबे वक्त के बाद हाउसफुल 4(Housefull 4) के जरिए अक्षय कॉमेडी में लौट रहे हैं. फिल्म में राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी मौजूद हैं.
फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) इस साल 26 अक्टूबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made in China) और तापसी पन्नु (Taapsee Pannu) की सांड की आंख (Saand Ki Aankh) से टकराएगी.