/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/07/navya-29.jpg)
नव्या के साथ ऐश्वर्या और आराध्या (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या (Navya Nanda) नंदा अक्सर अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं.
नव्या नंदा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरा बच्चन परिवार मौजूद है. ऐश्वर्या राय, उनकी बेटी आराध्या बच्चन, नव्या के पिता और मां श्वेता बच्चन नंदा भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर नव्या के बर्थडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें श्वेता और ऐश्वर्या एक-दूसरे के पास खड़ी हैं और खुशी-खुशी नव्या का 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
बता दें कि अक्सर श्वेता और ऐश्वर्या के बीच विवाद को लेकर खबरें आती रहती हैं.
हालांकि, कुछ दिनों पहले 'दीपवीर' की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आए थे.
ऐसे में कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और श्वेता के बीच अब विवाद खत्म हो गया है या शायद कभी था ही नहीं!
-
-