logo-image

मां दुर्गा के सामने फूट-फूट कर रोते हुए दिखे खेसारी, कहा- 'तुड़ी दा विदाई के रिवाज'

खेसारी भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सिगिंग के लिए भी काफी फेमस हैं. 'तुड़ी दा विदाई के रिवाज' को पवन पांडे ने लिखा है

Updated on: 01 Oct 2019, 12:44 PM

नई दिल्ली:

मां दुर्गा के पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इन नौ दिनों मां दुर्गा के अलग स्वरूपों की पूजा होती है. ऐसा माना जाता है कि मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

तो वहीं इस बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक भक्ति गाना 'तुड़ी दा विदाई के रिवाज' यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है. खास बात यह है कि इस भक्ति गाने को खेसारी ने खुद गाया है.

यह भी पढ़ें: अमीषा की जगह बिग बॉस के घर की मालकिन बनने वाली थी ये एक्ट्रेस, सिर्फ इसलिए नहीं बनी बात

बता दें कि खेसारी भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) में एक्टिंग के अलावा सिगिंग के लिए भी काफी फेमस हैं. 'तुड़ी दा विदाई के रिवाज' (Tur Di Vidai Ke Riwaj) को पवन पांडे ने लिखा है और इसे म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. फिलहाल नवरात्रि का ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस गाने को 2 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में खेसारी माता के सामने फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं.