Advertisment

Navratri Ashtami: सिड-कियारा से लेकर कृति सेनन ने मनाई दुर्गा अष्टमी, हलवा-पूड़ी खाते नजर

Navratri Ashtami: सोशल मीडिया पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने दुर्गा अष्टमी पूजन की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
bollywood Durga Ashtami

bollywood Durga Ashtami( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bollywood Durga Ashtami:  आज शुभ नवरात्रि उत्सव का आठवां दिन है. पूरा देश इस पवित्र त्योहार के जश्न में डूब गया है. नौ दिवसीय उत्सव का समापन आठवें और नौवें दिन दुर्गा अष्टमी और दुर्गा नवमी के साथ होता है. कुछ लोग दुर्गा अष्टमी पर पूजा करके नवरात्रि का समापन करते हैं. इस दिन मां दुर्गा का प्रसाद खास छोले-बलवा पूड़ी बनती है. हालांकि ऐसा सिर्फ हम ही नहीं, हमारे बॉलीवुड सेलेब्स को भी खास दिन के पकवानों से उतना ही प्यार है. सोशल मीडिया पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने दुर्गा अष्टमी पूजन की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं. 

आज, रविवार, 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी का पवित्र दिन है. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, दुर्गा पूजा के बाद छोले, पूरी और हलवे के रूप में विशेष प्रसाद बनाया जाता है. इंस्टाग्राम पर नवविवाहित लवबर्ड्स, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी अपने घर पर अष्टमी मनाई है. साथ ही सिड और कियारा ने इंस्टा स्टोरी पर हलवा-पूरी प्रसाद की फोटो भी शेयर की हैं. 

publive-image

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी दुर्गा अष्टमी पर हलवा-पूड़ी और छोले का प्रसाद खाते हुए फोटो शेयर की है. कपल को फैंस ने भी दुर्गा नवमी की खूब बधाइयां दी हैं. साथ ही मुंबई में दुर्गा पूजा को लेकर भी काफी सेलेब्स सेलिब्रेट कर रहे हैं.

publive-image

गणपत कृति सेनन ने भी अपने घर पर दुर्गा अष्टमी पूजा की एक झलक दिखाई है. हाल में नेशनल फिल्म अवॉर्ड का बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार जीत चुकी कृति ने थाली में छोले-पूरी प्रसाद की फोटो शेयर की है. साथ मैसेज में फैंस को विश भी किया. इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए  कृति ने लिखा, “हैप्पी अष्टमी (हार्ट और नमस्ते इमोजी के साथ)

publive-image

इसके अलावा कबीर सिंह एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर दुर्गा अष्टमी पूजा की झलक दिखाई. उन्होंने हाथ में हलवा-पूरी की थाली लेकर पोज दिए. एक्ट्रेस लंबे समय से छोले पूरी को याद कर रही थीं. तस्वीर में निकिता दत्ता एथनिक पर्पल सूट पहने नजर आ रही हैं.

publive-image

Source : News Nation Bureau

Navratri photos दुर्गापूजा Bollywood Durga Puja bollywood Durga Ashtami navratri 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Sidharth Malhotra durga-ashtami Rani Mukerji नवरात्रि Kriti Sanon Kiara advani दुर्गा अष्टमी
Advertisment
Advertisment
Advertisment