Bollywood Durga Ashtami: आज शुभ नवरात्रि उत्सव का आठवां दिन है. पूरा देश इस पवित्र त्योहार के जश्न में डूब गया है. नौ दिवसीय उत्सव का समापन आठवें और नौवें दिन दुर्गा अष्टमी और दुर्गा नवमी के साथ होता है. कुछ लोग दुर्गा अष्टमी पर पूजा करके नवरात्रि का समापन करते हैं. इस दिन मां दुर्गा का प्रसाद खास छोले-बलवा पूड़ी बनती है. हालांकि ऐसा सिर्फ हम ही नहीं, हमारे बॉलीवुड सेलेब्स को भी खास दिन के पकवानों से उतना ही प्यार है. सोशल मीडिया पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने दुर्गा अष्टमी पूजन की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं.
आज, रविवार, 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी का पवित्र दिन है. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, दुर्गा पूजा के बाद छोले, पूरी और हलवे के रूप में विशेष प्रसाद बनाया जाता है. इंस्टाग्राम पर नवविवाहित लवबर्ड्स, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी अपने घर पर अष्टमी मनाई है. साथ ही सिड और कियारा ने इंस्टा स्टोरी पर हलवा-पूरी प्रसाद की फोटो भी शेयर की हैं.
/newsnation/media/post_attachments/7e0cba0c72ebf69fb4f9c214b1662a29bea7bd98d35920a32ae2ce9453d9a977.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी दुर्गा अष्टमी पर हलवा-पूड़ी और छोले का प्रसाद खाते हुए फोटो शेयर की है. कपल को फैंस ने भी दुर्गा नवमी की खूब बधाइयां दी हैं. साथ ही मुंबई में दुर्गा पूजा को लेकर भी काफी सेलेब्स सेलिब्रेट कर रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/d673c569ecc26dd013a540f8e5f8c60e5c036bf758b5cf6847cef8c7079faeaf.jpg)
गणपत कृति सेनन ने भी अपने घर पर दुर्गा अष्टमी पूजा की एक झलक दिखाई है. हाल में नेशनल फिल्म अवॉर्ड का बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार जीत चुकी कृति ने थाली में छोले-पूरी प्रसाद की फोटो शेयर की है. साथ मैसेज में फैंस को विश भी किया. इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “हैप्पी अष्टमी (हार्ट और नमस्ते इमोजी के साथ)
/newsnation/media/post_attachments/bbff614db5b18a075bfe8819f30a0d0de4c7331c16c370f5e56b10463449a0e1.jpg)
इसके अलावा कबीर सिंह एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर दुर्गा अष्टमी पूजा की झलक दिखाई. उन्होंने हाथ में हलवा-पूरी की थाली लेकर पोज दिए. एक्ट्रेस लंबे समय से छोले पूरी को याद कर रही थीं. तस्वीर में निकिता दत्ता एथनिक पर्पल सूट पहने नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/726c01e34673fd9b3c8248e82987f330ee202cb25b86e512ae2c285163c949f5.jpg)
Source : News Nation Bureau