Advertisment

नवरात्रि 2017: बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण, कंगना ने गरबा और डांडिया खेलकर जीता सबका दिल

रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' के गाने लहू मुंह लग गया में दोनों की केमिस्ट्रिी देखते ही बनती है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
नवरात्रि 2017: बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण, कंगना ने गरबा और डांडिया खेलकर जीता सबका दिल

रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण फिल्म 'रामलीला' में

Advertisment

नवरात्रि आने में महज कुछ ही घंटे रह गए हैं, ऐसे में बाजारों में मां के सामान से लेकर खाने पीने की चीजों और डांडिया खेलने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इन नौ रातों में लोग डांडिया खेलेेंगे, गरबा करेंगे और मां की भक्ति में लीन नजर आएंगे।

आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गाने सुनाने जा रहे हैं, जिसमें आपको अपने पसंदीदा कलाकार डांडिया खेलते हुए और गरबा करते हुए दिखाई देंगे।

और पढ़ें: 21 सितंबर से नवरात्रि शुरू, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि

1. 'रामलीला' फिल्म का गाना 'लहू मुंह लग गया'

रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' के गाने लहू मुंह लग गया में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में दोनों ​की ड्रेस और डांडिया खेलने का अंदाज दर्शकों को खासा रास आया। इस गाने को शैल हाडा ने गाया है।

2. सिमरन फिल्म का गाना

हाल ही में डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' रिलीज हुई। हालांकि कंगना रनौत अभिनीत फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं दिखा पाई है, लेकिन फिल्म का गाना लगदी है थाई का फेमस हुआ। फिल्म में कंगना ने कमाल का गरबा डांस किया है।

3. फिल्म 'रईस' का उड़ी उड़ी जाए

आपको शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म 'रईस' तो याद ही होगी। निर्देशक राहुल ढोलकिया की फिल्म में किंग खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पर डांडिया सांग फिल्माया गाया था।

4. नगाड़ा

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' का अगला गाना नगाड़ा भी डांडिया पर ही फिल्माया गया है। इसमें दोनों ने डांडिया करके सबका दिल जीत लिया था।

5. 'काई पो चे' फिल्म का गाना 'शुभारंभ'

'काई पो चे' फिल्म का गाना 'शुभारंभ' भी नवरात्रि पर ही फिल्माया गया है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव अहम किरदार में थे। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

Source : News Nation Bureau

bollywood dandiya songs bollywood garba songs navratri 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment