Advertisment

National Film Awards की हुई घोषणा, अंधाधुन को सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म का अवार्ड

अनंत विजय को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म क्रिटिक अवार्ड

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
National Film Awards की हुई घोषणा, अंधाधुन को सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म का अवार्ड
Advertisment

नेशनल फिल्म अवार्ड 2019 की घोषणा हो चुकी है. श्रीराम  राघवन की फिल्म अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा एक्ट्रेस तब्बू और राधिका आप्टे भी अहम किरदार में थीं. तो वहीं अनंत विजय को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म क्रिटिक अवार्ड मिला. Blase Johnny (Malayalam)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली 'पद्मावत'

बेस्‍ट स्‍पोर्ट्स फिल्‍म- स्‍वीमिंग थ्रू द डार्कनेस 

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- उत्तराखंड 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- बेस्ट प्लेबैक  सिंगर का नेशनल अवॉर्ड अरिजीत सिंह ने जीता है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म पद्मावत के गाने बीते दिन के लिए मिला.

बेस्ट कोरियोग्राफी- दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने 'घूमर' गाने के लिए जीता है. 

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- आयुष्मान खुराना- तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' .

बेस्ट एक्टर का अवार्ड- विक्की कौशल (उरी), आयुष्मान खुराना (बधाई हो)

बेस्ट डायरेक्टर- आदित्य धर

बेस्ट एक्शन-KGF

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सिकरी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- उल्लू (मलयालम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (Background score): उरी

बेस्ट डायलॉग- तारिख

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: बिंदू मणि (Mayavi Manave)

सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म क्रिटिक अवार्ड- Blase Johnny (Malayalam) हिंदी- अनंत विजय 

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्में

राजस्थानी - टर्टल

मराठी - भोंगा (Bhonga)

हिंदी- अंधाधुन

उर्दू- हामिद

बता दें कि 65वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया था. वहीं इस फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवार्ड से नवाजा गया था. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.  बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्शन और बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स दोनों अवार्ड प्रभास की फिल्‍म 'बाहुबली 2' को दिया गया था.

इसके अलावा बाहुबली-2 को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स मूवी का खिताब भी मिला था. बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी 'विलेज रॉकस्टार' को मिला था.

Source : News Nation Bureau

Tabu ayushman khurana National Film Award
Advertisment
Advertisment
Advertisment