/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/03/22-sridevi.jpg)
श्रीदेवी और बोनी कपूर (इंस्टाग्राम)
विज्ञान भवन में गुरुवार को 65वें राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस सेरेमनी में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' (2017) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी-खुशी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस दौरान तीनों ही भावुक हो गए।
Hon'ble @rashtrapatibhvn#RamNathKovind presents National Award for best actor(female) to #Sridevi (posthumously) for the movie #MOM. The award was received by her husband Boney Kapoor and daughters Janhvi and Khushi Kapoor.
#NationalFilmAwards#NationalFilmAwardsOnDDpic.twitter.com/6u5HZarSKv— Doordarshan National (@DDNational) May 3, 2018
समारोह के रिहर्सल के दौरान बोनी कपूर ने कहा, 'इस वक्त हम उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। इस सम्मान को पाकर श्रीदेवी बहुत खुश होंगी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के 50 साल दिए और 300 फिल्मों में काम किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है।'
ये भी पढ़ें: National Film Awards 2018 : 60 विजेताओं ने किया बहिष्कार का ऐलान
She would have been very very happy, @BoneyKapoor on his wife, late #Sridevi, being awarded (posthumously) the Best Actress National Award@smritiirani@MIB_Indiapic.twitter.com/4M4od9qJWm
— Doordarshan News (@DDNewsLive) May 3, 2018
समारोह शुरू होने से पहले हुआ विवाद
बता दें कि यह समारोह शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया था, क्योंकि रिहर्सल के दौरान खबर आई कि राष्ट्रपति 141 विजेताओं में से सिर्फ 11 को ही अपने हाथों से अवॉर्ड देंगे। इसके बाद बाकी के अवॉर्ड्स केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव नरेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।
इस खबर के बाद 60 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करने वालों ने समारोह को बॉयकॉट कर दिया। मालूम हो कि साल 1954 से देश के राष्ट्रपति ही विजेताओं को सम्मानित करते आ रहे हैं। 64 साल बाद ऐसा होने पर विजेताओं ने नाराजगी जाहिर की।
दुबई में हुआ था श्रीदेवी का निधन
बता दें कि दुबई में भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गईं श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी को पंचतत्व में विलीन किया गया था। पूरे देश ने नम आंखों से एक्ट्रेस को विदाई दी थी।
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर
Source : News Nation Bureau