सोनम कपूर ने फैंस से सेलेब्स को ट्रोल न करने को लेकर की गुजारिश

सोनम कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस और फॉलोवर्स से ट्रोल और पर्सनल न होने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, 'हस्तियों को ट्रोल न करे और न ही उनसे पर्सनल हो।'

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सोनम कपूर ने फैंस से सेलेब्स को ट्रोल न करने को लेकर की गुजारिश

सोनम कपूर (ट्विटर)

'नीरजा' में अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में 'नीरजा' के स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

कुछ दिन पहले अंग्रेजी अखबार में छपे कॉलम को लेकर सोनम सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थी हालांकि सोनम ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।

हाल ही में अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस और फॉलोवर्स से ट्रोल और पर्सनल न होने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, 'हस्तियों को ट्रोल न करे और न ही उनसे पर्सनल हो।'

एक अन्य ट्वीट में सोनम ने लिखा 'मैं अपने समर्थकों और प्रशंसकों से अनुरोध करती हूं कि वे किसी से नफरत न करें। प्लीज याद रखें कि किसी की हा में हा करना चापलूसी का सबसे अच्छा तरीका है। प्लीज पर्सनल न हों और ट्रॉल न करें।'

Advertisment

इस वजह से हुई थी सोनम ट्रोल
अखबार में छपे कॉलम को लेकर ट्रोल हुई सोनम कपूर ने राष्ट्रगान के बारे में लिखा था इसे पढ़ने के बाद लोगों ने सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जिस लाइन की वजह से सोनम को ट्रोल किया गया वह थी 'नेशनल एंथम सुनिए।

उस लाइन को याद कीजिए जो आपने बचपन में सुनी थी। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई..'

लोगों ने राष्ट्रगान में 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई' जैसी कोई लाइन ही नहीं होनी बात कही और यहां तक की उन्हें राष्ट्रगान पता होने की नसीहत भी दी।
सोनम ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
इसके बाद सोनम ने करारा जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'शुक्रिया मेरे आर्टिकल के लिए इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स देने के लिए और उन ट्रोल्स को भी जिन्होंने गलती से ही सही लेकिन मेरी बात पर रिस्पॉन्स तो दिया।

twitter Sonam Kapoor Neerja
      
Advertisment